Sridevi’s sudden demise left the nation in shock. The updates on the actress death which came, created mystery. There are several conspiracy theories around the Mom star’s untimely death. Retired ACP of Delhi Police, Ved Bhushan,today in a press conference revealed the truth of 240 cr Insurance. Watch video!
दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी व उनकी निजी जांच एजेंसी ने दावा किया है कि अदाकारा श्रीदेवी की मौत महज हादसा भर नहीं थी बल्कि सोची समझी साजिश का शिकार हुई। पुलिस सॉल्युशन इंडिया नामक निजी जांच एजेंसी ने दुबई के होटल जुमेराह एमिरेट्स टावर्स में जाकर इन्वेस्टीगेशन के बाद यह बात प्रेस कांफ्रेंस कर रिवील की !